अडाण नदी के पुलिया पर पानी जमा, दुर्घटना का डर

वाशिम/प्रतिनिधि दि.३० – बारिश का पानी बह जाने के लिए रहनेवाली नालियां बुझने से अडाण नदी के पुलिया पर पानी जमा रहता है. वाहन चालकों को बाधाएं आने से यहां दुर्घटना का डर निर्माण हुआ है. कारंजा-मानोरा मार्ग के बीच अडाण नदी पर यातायात सुचारू रखने के लिए लगभग 45 वर्ष पहले भव्य पुलिया की निर्मिती की गई है. यह पूल 40 फीट उंचा व लगभग शंभर मीटर लंबा है. कल शनिवार को इझोरी परिसर में तूफानी हवा के साथ बारिश हुई. इस कारण सभी ओर बारिश का पानी जमा हो गया था.

Back to top button