काकडे दंपत्ति ने विवाह की 25 वीं सालगिरह वृद्धाश्रम में मनायी

डॉ. गोविंद कासट ने किया अभिनंदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक में कार्यरत रविकांत व औदूंबर टाइपिंग इस्टिट्यूट की संचालिका सुषमा काकडे दंपत्ति ने अपनी विवाह की 25 वीं सालगिरह जेवड नगर स्थित सुख शांति वृद्धाश्रम में मनायी. इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, युवा झेप के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण रुद्रकार, इन्फोसिस कंपनी पुणे यहां कार्यरत सागर, व पुणे स्थित बीबीएआयबी में शिक्षारत सिद्धेश व विवेक सहस्त्रबुद्धे उपस्थित थे. सर्वप्रथम रविकांत व सुषमा ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली उसके पश्चात उनका शॉल व पुस्तक प्रदान कर उनका सम्मान किया गया. डॉ. गोविंद कासट ने काकडे दंपत्ति को अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

 

Back to top button