विधायक सुलभा खोड़के ने सुतिकागृह तथा विद्युत आपूर्ति का किया सर्वेक्षण
अधिकारियों को लगायी जमकर फटकार

अमरावती/दि.१ – मुस्लिम क्षेत्र में आनेवाले असीर कॉलोनी में सात वर्षों से तैयार सुतिकागृह को विधिवत शुरू करने तथा कोविड-19 में उस दवाखाने का उपयोग जनहित में हो इस हेतू अमरावती शहर की विधायक सुलभा खोड़के ने सभी अधिकारियों के साथ दवाखाना का दौरा किया. इस समय अधिकारियों को निर्देश देते हुए दवाखाना शुरु करने हेतु एक महीना की डेडलाइन दीतथा कल से ही काम शुरू करने का निर्देश दिया.
इसी तरह मुस्लिम क्षेत्र में हो रही विद्युत की परेशानी को लेकर ग़ाज़ी जाहेरोश ने विधायक खोडके के समक्ष क्षेत्र के अधिकारियों की शिकायत की तथा बिजली को सुचारू करने हेतु महावितरण अधिकारियों को सुझाव दिए. ग़ाज़ी जाहेरोश और अन्य कार्यकर्ताओं की शिकायत को ध्यान में लेकर सुलभा खोडके ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तुरंत आठ दिन के भीतर ज़रूरी सामग्री का उपयोग कर समस्या के निराकरण के आदेश दिए. इतना ही नहीं तो विधायक सुलभा खोड़के ने कड़बी बाज़ार सेन्टर के छ्वश्व चित्तोड को भी जमकर फटकार लगायी. इस समय ग़ाज़ी जाहेरोश, सना ठेकेदार,्नस्र1 शोएब खान,सय्यद साबिर ,प्रा.सनाउल्लाह खान,अतीक नवाब,अफसर बेग, अब्दुल फहीम,नदीम मुल्ला,हबिब खान ठेकेदार,साबिर पहलवान, अबरार साबिर,निसार मंसूरी,शारीक ठेकेदार,काजी आहद अली,फारूक मंडप,सादिक मंसूरी,राजा क्र्य, आसिफ खान,क़य्यूम भाई रू्नक्र, अकरम अली , वहीद खान माइनॉरिटी ठ्ठष्श्च अध्यक्ष आदि असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.





