दिगंबर डहाके की स्मृति में हुआ अन्नदान व मास्क वितरण
पांचवे पुण्यस्मरण पर किया गया आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – शिवसेना के दिवंगत नेता तथा पूर्व उपमहापौर स्व. दिगंबर डहाके के पांचवे पुण्यस्मरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 2 जून को राजापेठ बस स्टैंड के पास स्थित शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय में गरीब व जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट व मास्क का वितरण किया गया. मनपा के शिवसेना पूर्व गटनेता व नगर सेवक भारत चौधरी के हाथों भोजन के पैकेट व मास्क वितरित किये गये.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्रीमती प्रणिता डहाके, समृध्दि दिगंबर डहाके, मुन्ना राठोड, मनोज अग्रवाल, मनोज तायडे, लक्ष्मी शर्मा, पंजाबराव तायवाडे, सुरेखा आठवले, विजय बेनोडकर, एकनाथ वावरे, अनिल अग्रवाल, सुधीर हरणे, नितीन सारवान, विनोद खडसे, प्रवीण लोणकर, गजेेंद्र तिडके, गजु विराज आदि सहित अनेकों शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.





