बालासाहब पाटिल की अध्यक्षता में समिति का गठन

सरकार को उपाय योजना के संदर्भ में समिति भिजवाएगी रिपोर्ट

मुंबई/दि.8 – केंद्र सरकार द्बारा बैंकिंग के नियमों में किए गए सुधार की वजह से राज्य की सहकारी बैंकों के कामकाज पर होने वाले परिणाम और उस संदर्भ में किए जाने वाली उपाय योजना की रिपार्ट दिए जाने को लेकर सहकार मंत्री बालासाहब पाटिल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है.
समिति में राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, अन्न व औषधी प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद शिंगणे, ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ, वैद्यकीय शिक्षण मंत्री अमीत देशमुख, जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल, रोजगार गारंटी व फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे, जलसंधारण मंत्री शंकराव गडाख, सहकार राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, सहकार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार, महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के प्रशासक विद्याधर अनासकर, विश्वास नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष विश्वास ठाकूर का समावेश किया गया है तथा समिति में सदस्य सचिव के रुप में सहकार आयुक्त व निबंधक अनिल कवडे की नियुक्ति की गई है. यह समिति तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट देगी.

Back to top button