बकरीइद के लिए ऑनलाइन होगी बकरों की बिक्री

राज्य सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश

हिं.स./दि.१८

मुंबई – कोरोना महामारी के चलते इस साल बकरा ईद पर मस्जिदों के बजाय घरों में नमाज अदा करनी होगी. बाजार बंद होने के कारण कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीदी ऑनलाइन करनी होगी. फोन के जरिए भी जानवर खरीदे जा सकेंगे. राज्य सरकार ने बकरा ईद त्यौहार मनाने के लिए शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी किए. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस साल सादगी से बकरा ईद मनाने का आवाहन किया है. लोगों से प्रतीकात्मक कुर्बानी देने का आवाहन किया गया है. बकरा ईद पर कंटेनमेंट जोन में लागू पाबंदी कायम रहेगी. सरकार के मदद व पुनर्वसन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग संबंधित मनपा, पुलिस, स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी नियमों का अनुपालन करना बंधनकारक होगा.

Back to top button