फुटपाथ बने ‘डिस्प्ले’ स्थल
अमरावती – शहर में सडकों पर यातायात को सुचारू रखने हेतु बनाये गये रोड डिवाईडर को इन दिनों कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों का विज्ञापन स्थल बना लिया है और वहां पर दुकानों के बोर्ड ‘डिस्प्ले’ किये जाते है. सडक के बीचोंबीच लगाये जानेवाले इन बोर्ड की वजह से दूसरी तरफ से आनेवाले वाहन दिखाई नहीं देते. जिसकी वजह से कभी भी कोई हादसा होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता. शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र चित्रा चौक से इतवारा बाजार की ओर जानेवाली सडक पर यह दृश्य बेहद आम है. जिसकी ओर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.






