मोहम्मद शमी की गेंदों ने किया कमाल, 4 विकेट लेकर रचा इतिहास
22 जून को बनाया खास

नई दिल्ली/दि. 22 – भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने चार विकेट निकाले और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से जबरदस्त उपलब्धि हासिल की. वे आईसीसी इवेंट के फाइनल में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए. अब आईसीसी फाइनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके ही नाम है. उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ के 1983 वर्ल्ड कप में तीन विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मोहम्मद शमी मामूली अंतर से पांच विकेट लेने से चूक गए. उन्होंने चार विकेट लेने का कारनामा 22 जून को किया है. यह तारीख उनके लिए काफी लकी रही है.
दो साल पहले आज ही के दिन 2019 के वर्ल्ड कप में साउथैंप्टन के मैदान पर ही उन्होंने हैट्रिक बनाई थी. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ यह कमाल किया था और वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे. उनसे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शमी ने 76 रन देकर चार विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों में उन्होंने ही सबसे कमाल की गेंदबाजी की. उनके सामने न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका. उन्होंने सीम का अच्छा इस्तेमाल करके अपनी फुललेंथ गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दिया.
-
शमी के आगे हारे कीवी बल्लेबाज
भारत को पांचवें दिन की पहली सफलता शमी ने ही दिलाई. उन्होंने रोस टेलर (11) को फुललेंथ गेंद पर ड्राइव करने के लिए ललचाया और शुभमन गिल ने शॉर्ट कवर पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया. इशांत ने इसके बाद भरोसेमंद हेनरी निकल्स (7) को दूसरी स्लिप पर कैच देने के लिये मजबूर किया. अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे बीजे वाटलिंग (1) को शमी ने बोल्ड किया. शमी ने लंच के बाद भी एक छोर से दबाव बनाए रखा. उन्होंने कोलिन डी ग्रैंडहोम (13) को पगबाधा आउट करने के बाद आक्रामक तेवरों के साथ क्रीज पर उतरे काइल जैमीसन (21) को भी पवेलियन भेजा. जैमीसन ने पहली गेंद पर छक्का जड़ने के अगली शॉर्ट पिच गेंद को सीमा रेखा भेजने का प्रयास किया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने लॉन्ग लेग पर बड़ी खूबसूरती से उसे कैच में बदल दिया.





