चोरों ने कोेरोना पॉजिटीव महिला का घर भी नहीं छोडा
वलगांव में ८० हजार रुपए की चोरी घर के सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन किया था

प्रतिनिधि/ दि.२०
अमरावती– कोरोना पॉजिटीव पायी गई महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके कारण घर के सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था. जिसके कारण घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था. इस अवसर का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोडकर सोने के गहने, नगद ६ हजार ऐसे ८० हजार रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. जानकारी के अनुसार वलगांव में रहने वाली महिला की १२ जुलाई को कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आयी. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती किया, उसके बाद घर के सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया. तब से महिला के घर के सदस्य क्वारेंटाइन सेंटर में होने के कारण घर का दरवाजा बंद था. शनिवार की सुबह महिला की अस्पताल से छुट्टी हुई. तब वह अपने घर पहुंची. परिसर के नागरिकों ने महिला का शानदार स्वागत किया. घर में जाने के बाद महिला ने स्नान किया और कपडे लेने के लिए अलमारी के पास गई. यहां का नजारा देखकर महिला की आंखे फटी रह गई. उन्हें अलमारी खुली दिखाई दी अलमारी के कपडे अस्तव्यस्त पडे थे, अलमारी से ३५ ग्राम सोने के गहने व ६ हजार रुपए नगद नदारत थे तब महिला ने अपने भतीजे को बुलाया और उसे घटना से अवगत कराया. तब भतीजे ने कल रविवार की दोपहर वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर स्वान पथक को बुलाया था. फिलहाल वलगांव पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.





