विद्यापीठ में राजर्षि शाहू महाराज की जयंती मनाई

अमरावती/दि.26 – छत्रपति राजर्षि शाहू महाराज की जयंती सामाजिक न्याय दिन के रूप में विद्यापीठ में उत्साह से मनाई. इस समय कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने छ. राजर्षि शाहू महाराज की प्रतिमा का पूजन व पुष्पार्पण करके विद्यापीठ का अभिवादन किया. इस अवसर पर आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल तथा विद्यापीठ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button