अनैतिक संबंध के चलते हुई थी मोर्शी में कृषि लिपीक की हत्या

मोर्शी पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

* तहसील फल नर्सरी के भूखंड पर पडा मिला था रक्तरंजित शव
* सिर और पैरों पर पाए गए गंभीर चोट के निशान रहने से गहराया था संदेह
मोर्शी /दि.24- स्थानीय उपविभागीय कृषि कार्यालय में लिपीक के तौर पर कार्यरत रहनेवाले विनोद भास्कर राऊत (52, समर्थ कॉलोनी, मोर्शी) का रक्तरंजित शव गुरुवार की शाम चांदुर बाजार मार्ग स्थित तहसील कृषि विभाग की नर्सरी वाली जगह पर पडा बरामद हुआ था और विनोद राऊत के सिर व पांव पर लोहे की सलाख से जबरदस्त वार किए जाने के निशान भी पाए गए थे. जिसके चलते प्राथमिक अनुमान लगाया गया कि, किसी ने विनोद राऊत के साथ निर्मम मारपीट करते हुए उन्हें मौत के घाट उतारा है. ऐसे में मोर्शी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरु की और महज 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. जिसके चलते अब यह जानकारी सामने आई है कि, विनोद राऊत की हत्या एक महिला के साथ चल रहे अनैतिक संबंधों के चलते की गई थी. पुलिस ने इस मामले में धनराज सुखदेव वानखडे (52 वर्ष, रा. घाटलाडकी, श्रीकृष्णपेठ, मोर्शी) को अपनी हिरासत में लिया है, जिसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है.
बता दें कि, उपविभागीय कृषि कार्यालय में लिपीक रहनेवाले विनोद राऊत का रक्तरंजित शव येरला विभाग वाली नर्सरी की खुली जगह पर पडा रहने की जानकारी गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास उजागर हुई थी. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. पश्चात पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु उपजिला अस्पताल में भिजवाया. चूंकि विनोद राऊत के सिर और पैरों पर लोहे की रॉड से वार किए जाने के निशान पाए गए थे. जिसके चलते पुलिस को संदेह हुआ कि, किसी नेे विनोद राऊत पर लोहे की रॉड से भरपूर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक संदिग्ध को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ करनी भी शुरु की.
इस मामले की जांच-पडताल के दौरान ही पता चला कि, विनोद राऊत का धनराज वानखडे के परिचय में रहनेवाली एक महिला के साथ अनैतिक संबंध था. यह जानकारी मिलने के बाद वानखडे के मन में राऊत के प्रति द्वेष उत्पन्न हुआ और इसी द्वेष के चलते उसने विनोद राऊत को नर्सरी वाली जगह पर धोखे से बुलाया और फिर लोहे की रॉड से उसके सिर व पैरों पर भरपूर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. जांच के दौरान यह जानकारी सामने आते ही मोर्शी पुलिस ने हत्या की धारा के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी धनराज वानखडे की तलाश की और 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाते ही अपना अपराध भी कबूल कर लिया. जिसके चलते महज 24 घंटे के भीतर विनोद राऊत हत्याकांड वाले मामले की गुत्थी सुलझ गई.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन तथा मोर्शी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में की गई. इस मामले में आगे की जांच पोउपनि राहुल गवे कर रहे हैं.

Back to top button