15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कारण अज्ञात, राजुरा पारधीवेडा परिसर की घटना

अमरावती/दि.18 – शहर के फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजुरा पारधीवेडा परिसर में एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. 15 वर्षीय किशोर ने अपने ही घर में लोहे के पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई हैं.
जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर अपनी मां के साथ राजुरा पारधीवेडा में रहता था. उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था. किशोर कभी-कभी अपने मामा के घर भोजन करने जाया करता था. रविवार को सुबह वह अपने घर पर नजर रहीं आया. इस पर उसकी मां भोजन लेकर उसके रहने के स्थान पर पहुंची. सुबह करीब 11.30 बजे घर के अंदर टीन शेड के नीचे लगे लोहे के पाईप से दुपट्टे के सहारे किशोर फांसी पर लटकी अवस्था में मिला. उस समय घर में कोई अन्य मौजूद नहीं था. घटना देखकर मां ने शोर मचाया. जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को तत्काल उपचार के लिए इर्विन अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर द्बारा आत्महत्या करने के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आकस्मिक घटना दर्ज की हैं.