ट्रैक्टर की चपेट में आने से 16 वर्षीय छात्र की मौत
ट्रैक्टर चलाने का मोह पडा महंगा

* वरूड तहसील की घटना
वरूड/दि.15 – शेंदूरजना घाट के चांदनी चौक परिसर में रहनेवाले 16 वर्षीय छात्र की वाही बु. शिवार के खेत में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामला दर्ज किया हैं. ट्रैक्टर चलाने का मोह इस विद्यार्थी को महंगा पडा.
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र का नाम शेंदूरजना घाट के चंदनी चौक परिसर निवासी प्रेम उर्फ ओम मंगेश वानखडे हैं. वह स्थानीय जनता हाइस्कूल में 10वीं कक्षा में शिक्षा ले रहा था. रविवार को अवकाश का दिन रहने से वह मां के साथ खेत में गया. खेत में रोटावेटर घुमाना होने के बाद चालक ट्रैक्टर बंद कर पानी पीने के लिए गया तब मौका देखकर ओम वानखडे ट्रैक्टर पर चढ गया और ट्रैक्टर शुरू कर दिया. गिअर में रहने से ट्रैक्टर आगे बढ गया तब ओम का संतुलन बिगड गया और वह चालक की सीट से नीचे गीर पडा. उसी समय पीछे का चक्का उसकेे शरीर पर से गया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण परिवार के सदस्य उसे तत्काल वरूड के ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम के बाद ओम का पार्थीव रिश्तेदारों को सौंपा गया. शेंदूरजना घाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





