छेडछाड से त्रस्त 21 वर्षीय युवती का आत्महत्या का प्रयास
गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.13 – एक युवक द्बारा की गई छेडछाड और अश्लिल वक्तव्य से परेशान होकर एक 21 वर्षीय युवती ने घर में रहा फिनाईल पिकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह सनसनीखेज घटना 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे के दौरान गौतम नगर परिसर में घटित हुई.
पीडित युवती बडनेरा की रहनेवाली हैं. उसकी मां बीमार रहने से उसकी देखरेख के लिए वह कुछ दिन से अपने मायके आई हुई थी. 8 जनवरी को सुबह सार्वजनिक हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई तब वहां रहनेवाले मुकेश ठाकुर (23) ने उस पर छिंटाकशी की. आरोपी ने पीडिता को कहा कि मुझे भी एक चांस दे, अब तेरी बहन भी चली गई हैं. चल घर पर जब आरोपी ने उससे छेडछाड की तब पीडिता हाथ झटककर वहां से भाग गई और घर पहुंची. इस लज्जास्पद घटना के कारण वह काफी मानसिक तनाव में आ गई थी.
* घातक कदम और उपचार
पीडिता ने गुस्से में फिनाईल गटक लिया. उसकी हालत बिगडती देख परिजनों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भर्ती किया. फिलहाल उस पर उपचार जारी है. उसकी हालत स्थिर रहने की जानकारी मिल रही हैं. आखिरकार 11 जनवरी को दोपहर 4 बजे के दौरान गाडगे नगर पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी मुकेश ठाकुर पर विनयभंग का मामला दर्ज किया हैं.





