अजित गुट के बड़े नेता का अचानक इस्तीफ़ा, लिया बड़ा फैसला

नाशिक./दि.17 – राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव घोषित होने के बाद दलबदल की लहर शुरु हुई है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. इसके चलते पार्टी नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं की नाम चयन में काफी परेशानी हो रही है. इसी बीच अजित पवार गुट के लिए नाशिक से बड़ा धक्का सामने आया है. अजित पवार गुट के पूर्व उपनगराध्यक्ष नामदेवराव लोंढे ने शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश कर लिया है. यह प्रवेश अजित पवार गुट के वरिष्ठ मंत्री माणिकराव कोकाटे के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि नामदेवराव लोंढे कोकाटे के सबसे करीबी और विश्वसनीय नेताओं में गिने जाते थे.
शिंदे गुट में प्रवेश करते ही नामदेवराव लोंढे की ‘लॉटरी’ लग गई, क्योंकि शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश करते ही उन्हें सीधे पार्टी की ओर से नगराध्यक्ष पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर एबी फॉर्म दे दिया गया. यह फैसला सिन्नर नगर परिषद की राजनीति में काफी बडा बदलाव माना जा रहा है. भगूर के बाद अब सिन्नर में भी शिवसेना शिंदे गुट अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर लोंढे का प्रवेश और भी महत्वपूर्ण हो गया है. नामदेवराव लोंढे ने पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की और उसके बाद उपनेता विजय करंजकर तथा पूर्व सांसद हेमंत गोडसे की उपस्थिति के बीच शिंदे गट में प्रवेश किया. लोंढे के साथ सिन्नर नगर परिषद के तीन अन्य पूर्व नगरसेवकों ने भी आज शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किया है.
प्रवेश के बाद नामदेवराव लोंढे ने मंत्री माणिकराव कोकाटे के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की. इससे सिन्नर में चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. अब सिन्नर में चार-तरफा मुकाबला होने की स्थिति बन गई है.

Back to top button