बोगस लाभार्थी रोकने बडा कदम
2 अक्तूबर को गोल्डन डेटा

* लोगों की अपडेटेड जानकारी मुंबई/ दि. 19- राज्य सरकार ने लोगों का गोल्डन डेटा तैयार किया है. जिसे आगामी 2 अक्तूबर को जारी किए जाने की संभावना है. सरकारी सूत्रों ने दावा किया कि इस डेटा से विभिन्न शासकीय योजनाओं के बोगस लाभार्थियों को निकाल बाहर करने में आसानी होगी. कई लाभार्थी अपने आप डिलीट हो जाने का भी दावा किया जा रहा है. बोगस लोगों को महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से रोकने के लिए यह सरकार का बडा कदम भी बताया जा रहा है.
14-15 करोड लोग
गोल्डन डेटा में राज्य के सभी नागरिकों की अपडेटेड जानकारी है. जिसमें आर्थिक, सामाजिक, भोगौलिक जानकारी भी एक क्लीक पर उपलब्ध होनेे का दावा करते हुए बताया गया कि लाडली बहन योजना सहित नि:शुल्क राशन और विविध योजनाओं के लाभार्थियों का भी डाटा इसमें संकलित किया गया है. यह डाटा आगामी 2 तारीख को सरकार जारी करेगी. उसी प्रकार नई योजनाओं हेतु अलगसे सर्वे करने की बजाय गोल्डन डेटा का उपयोग किया जायेगा.
80 प्रतिशत सर्वे पूर्ण
बोगस लाभार्थी की खोज हेतु आंगणवाडी सेविकाओं को घर- घर भेजा गया था. ऐसे में 80 % सर्वे पूर्ण होने का दावा कर बताया गया कि 65 वर्ष से अधिक आयु की 2.87 लाख महिलाओें ने लाडली बहना का लाभ लिया है. वहीं इस योजना पर अब तक 1197 करोड रूपए खर्च किए जा चुके हैं. एक ही घर में अनेक महिलाओं के लाभार्थी होने का भी खुलासा हुआ है.





