नागपुर में क्रिसमस पार्टी के बाद दो गुटों में खूनी झड़प

एक की मौत, एक गंभीर, जांच जारी

नागपुर/दि.26 – क्रिसमस पर्व के मौके पर देशभर के साथ नागपुर में भी उत्सव का माहौल देखने को मिला. शहर के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक पार्टियों का आयोजन किया गया. इसी दौरान सोनेगांव थाना क्षेत्र में स्थित डाबो क्लब में क्रिसमस पार्टी के बाद दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान प्रणय नरेश नन्नावरे (28, महल) के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक गौरव ब्रिजलाल कारड़ा (34 कलमना रोड) बताया गया है.
सोनेगांव पुलिस के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर 2025 की तड़के करीब 4 बजे होटल प्राइड चौक के पास डाबो क्लब के बाहर हुई. 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर क्लब में पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ, जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत कराने की कोशिश की. हालांकि देर रात दोनों गुट क्लब के बाहर आ गए और एक कार के पास फिर से विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते मामला उग्र हो गया और दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि इस दौरान धारदार हथियार, लोहे की रॉड और ईंटों से हमला किया गया, जिसमें प्रणय नन्नावरे और गौरव कारड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भीड़ जमा होती देख आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलते ही सोनेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया. दोनों घायलों को तुरंत ऑरेंज सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रणय नन्नावरे को मृत घोषित कर दिया. वहीं गौरव कारड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस को इस मामले में मेहुर रहाटे नामक युवक के शामिल होने का संदेह है. उसकी तलाश के लिए सोनेगांव पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए घटनास्थल पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

Back to top button