बोलेरो ने दो युवकों को कुचला

नागपुर/दि.22 – हिंगणा मार्ग पर मोेंढा परिसर में तेज रफ्तार से दौड रहे बोलेरो वाहन ने दुपहिया पर जा रहे दो युवकों को कूचल दिया.यह दुर्घटना मंगलवार को दोपहर में घटित हुई. इस दुर्घटना में हिंगणना परिसर निवासी सूरज शेषनाथ भारती (21) और करण टेंगर शाह (19) की मृत्यु हो गई.
दोनों मृतक युवक दुपहिया पर सवार होकर हिंगणा मार्ग से जा रहे थे. उस समय बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर यप से घायल हो गए. घटना के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

Back to top button