पतंग उडाते समय उच्च दाब के तार का स्पर्श होने से बालक की मौत

चंद्रपुर शहर के दूर्गापुर वार्ड की घटना

चंद्रपुर/दि.24- शहर से सटकर स्थित दुर्गापुर वार्ड नंबर 4 भीम नगर में रविवार 23 नवंबर को दोपहर के समय पतंग उडाते समय आभास अरविंद पटेल (10) नामक बालक की 11 केवी उच्चदाब लाइन के विद्युत तार का स्पर्श होने से मृत्यु हो गई. इस घटना के कारण खलबली मच गई हैं.
भीम नगर निवासी मुन्ना लोणारे के घर के की छत पर आभास पटेल पतंग उडा रहा था. घर के पास से जानेवाले उच्च दाब के तार का पतंग से संपर्क होते ही आभास को जोरदार झटका लगा. पडोसी तत्काल घटनास्थल की तरफ दौड पडे. लेकिन तबतक आभास की मृत्यु हो गई थी. परिसर में इस घटना के कारण शोक व्याप्त है. विशेष यानी इसके पूर्व भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी. 6 से 7 वर्ष पूर्व इसी उच्च दाब के तार के कारण साखरे नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. उस घटना के बाद भी संबंधित विभाग ने इस जानलेवा तार बाबत कोई भी उपाययोजना नहीं की. इस कारण नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त हैं.

Back to top button