अचलपुर में पतंग लूटते समय करंट लगने से बालक घायल

अचलपुर/दि.18 – पतंगबाजी के दौरान कटी हुई पतंग लूटने के लिए हाथ में रही लोहे की सलाख डीबी के केबल को लगते ही करंट लगने से 10 वर्षीय बालक झुलसने से घायल हो गया. यह घटना अचलपुर में बुधवार 17 दिसंबर को दोपहर 4 बजे के दौरान घटित हुई. जख्मी बालक को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. बालक का नाम फर्मानपुरा निवासी उमर मजीद खान हैं.
जानकारी के मुताबिक जख्मी बालक उमर मजीद खान येवदा का रहनेवाला है. वह अचलपुरद के फर्मानपुरा निवासी अपने मामा के घर रहता है और शिक्षा ले रहा हैं. वह कक्षा चौथी का छात्र हैं. हाथ में लोहे की सलाख लेकर पतंग पकडने के लिए वह डीबी के पास गया था. लोहे की सलाख डीबी के केबल को लगते ही चिंगारिया निकली और बालक झुलस गया. इस हादसे में उसके पेट और हाथ पर चोटे आयी हैं. उस पर अचलपुर के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.

Back to top button