जिले में राजस्व तंटामुक्ति के लिए चलाया जायेगा अभियान

अहिल्यादेवी होलकर अभियानांतर्गत गांवों को दिए जायेंगे पुरस्कार

* जिलाधिकारी आशीष येरेकर की संकल्पना
अमरावती/ दि. 6 -पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के निमित्त गांव स्तर पर सुप्रशासन रखने पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर राजस्व तंटामुक्त गांव अभियान जिलाधिकारी आशीष येरेकर की संकल्पना से चलाया जायेगा. जिसमें तहसील निहाय प्रथम आनेवाली ग्रामपंचायत और जिलास्तर पर अनुक्रम के अनुसार पहली तीन ग्रामपंचायतों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.
न्यायालय में दायर मामलों में विलंब होने की वजह से पर्यायी व्यवस्था निर्माण करने की आवश्यकता को लेकर यह अभियान चलाया जायेगा. अभियान में अधिकार अभिलेख में पुरूषों के साथ उनकी पत्नी का नाम दाखिल करना अधिकार अभिलेख के अनुसार प्रलंबित पंजीयन का निपटारा करना, जिले के सभी स्तर के राजस्व विषयक तंटों का सामंजस्य के साथ निपटारा करने आदि का इसमें समावेश रहेगा. यह अभियान 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक चलाया जायेगा.

Back to top button