सरकारी चावल खरीदनेवाले तीन लोगों पर मामला दर्ज
वरूड तहसील के निरीक्षक अधिकारी की कार्रवाई

वरूड/ दि. 2– सरकारी चावल अवैध तरीके से खरीदकर उसके बदले किराणा सामान लेने के मामले में वरूड तहसील के निरीक्षक अधिकारी नितिन नलावडे की शिकायत पर वरूड पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम बेनोडा निवासी अभिजीत इंगोले, वरूड निवासी लोकेश अग्रवाल व दर्शन अग्रवाल है.
निरीक्षक अधिकारी निखिल नलावडे को जानकारी मिली थी कि एक मालवाहक वाहन मेें शासकीय चावल भरकर आरोपी जा रहे है. इस आधार पर 30 जून की दोपहर 1 बजे के दौरान नितिन नलावडे को वरूड विश्रामगृह के पास एम.एच. 31/ सी.बी.-4582 क्रमांक के मालवाहक वाहन में यह अनाज आता रहने की जानकारी मिली. वाहन एमडीएमसी की तरफ जा रहा था. यह वाहन वखार महामंडल के पास स्थित गोदाम के सामने रूका. वहां पहुंचकर अधिकारी निखिल नलावडे ने वाहन चालक आशीष पांडे से पूछताछ की तब उसने अभिजीत इंगोले का नाम बताया. उसके बाद अभिजीत इंगोले को घटनास्थल बुलाया गया. पूछताछ करने पर उसने लोकेश ट्रेडर्स नाम से अपनी दुकान रहने की जानकारी दी. दुकान पर राशनकार्ड धारकों से सरकारी चावल खरीदकर उन्हें किराणा दिया जाता है. जिससे यह चावल जमाकर 23 रूपए किलो से बेचने की जानकारी अभिजीत इंगोले ने दी. नलावडे ने मालवाहक वाहन और 40 क्विंटल चावल सहित कुल 3 लाख 92 हजार रूपए का माल जब्त किया है. वरूड पुलिस ने अभिजीत इंगोले, लोकेश अग्रवाल और दर्शन अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





