वंचित युवा बहुजन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा पर अपराध दर्ज
जिलाधिकारी के गार्ड से धक्का-मुक्की

अमरावती/दि.8 – दिसंबर को नगर परिषद के मतदान के दिन चांदुर रेलवे परिसर में मतदान केंद्रों का दौरा करने पहुंचे जिलाधिकारी अमरावती के अंगरक्षक के साथ ड्यूटी के दौरान धक्का-मुक्की करने और सरकारी कार्य में बाधा निर्माण करने का मामला सामने आया था. आरोपी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में जिलाधीश के अंगरक्षक द्बारा शनिवार को की गई, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निलेश विश्वकर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शिकायकर्ता निकेतन नरेश राउत (39) उस समय अमरावती ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिलाधिकारी अमरावती के अंगरक्षक के रूप में सरकारी ड्यूटी पर तैनात था. घटना के दौरान वे मतदान केंद्र के पास ड्यूटी पर मौजूद थे. तभी आरोपी निलेश विश्वकर्मा मतदान केंद्र के परिसर में, जो कि प्रतिबंधित 100 मीटर क्षेत्र था. वहां पहुंचा और उसने अंगरक्षक को छाती और पेट हाथ से धक्का दिया. इतना ही नहीं, आरोपी निलेश विश्वकर्मा ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. सरकारी ड्यूटी कर रहे अंगरक्षक के साथ आरोपी द्बारा की गई गाली-गलौज, धक्का-मुक्की के कारण सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई. घटना के बाद अंगरक्षक निकेतन राउत ने शनिवार को चांदूर रेलवे थाने में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पैदा करने, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने और अशांति फैलाने के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.





