साईनगर में सामने आया बोगस वोटिंग का मामला
साईबाबा प्राथमिक विद्यालय में एक बोगस वोट पडा

अमरावती/दि.15 – स्थानीय प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली में साईबाबा प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में आज सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब गुल्हाने नामक एक मतदाता ने आरोप लगाया कि, अभी उसने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया है. लेकिन मतदान केंद्र पर पहुंचते ही उसे बताया गया कि, उसके नाम पर पहले ही वोटिंग हो चुकी है. जिसका सीधा मतलब है कि, किसी अन्य व्यक्ति ने मतदान केंद्र पहुंचकर उसके नाम पर वोट डाल दिया. ऐसे में यह सीधे तौर पर बोगस वोटिंग का मामला है. अत: इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. यह मामला सामने आते ही गुल्हाने नामक मतदाता द्वारा बाकायदा मतदान केंद्र अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद मामले की आवश्यक जांच-पडताल करनी भी शुरु की गई.





