अमरावती में भी सामने आया चुनावी स्याही पोंछने का मामला
नितिन चेंडूलकर ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना वीडियो

अमरावती/दि.15 – राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए आज बुधवार 15 जनवरी को जारी मतदान प्रक्रिया के बीच मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही आसानी से मिटने के आरोप सामने आए हैं. कई नागरिकों ने इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. इसी कड़ी में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व ख्यातनाम बिल्डर के तौर पर पहचान रखनेवाले नितिन चेंडूलकर ने भी वीडियो जारी कर दावा किया है कि मतदान के बाद लगाई गई स्याही महज 10 सेकंड में मिट जाती है.
अमरावती महानगरपालिका चुनाव में मतदाताओं की उंगली पर लगाए जा रहे मार्कर पेन की स्याही सैनिटाइज़र और नेलपेंट रिमूवर से आसानी से हटाई जा सकती है, ऐसा नितिन चेंडूलकर ने अपने वीडियो में दिखाया है. वीडियो में उन्होंने स्वयं की उंगली पर लगी स्याही को साधे पानी से पोंछकर दिखाया. उन्होंने आगे दावा किया कि नेलपेंट रिमूवर तो छोड़िए, साधारण पानी से भी यह मार्कर की स्याही हट रही है. यह लोकतंत्र नहीं बल्कि ‘लोकशाही’ है. यह पूरी प्रक्रिया संविधान की भावना के खिलाफ है. नितिन चेंडूलकर ने कहा कि उन्हें राज्य के कई हिस्सों से इस तरह की शिकायतें मिली हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, इस पूरे मामले पर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर उंगली की स्याही मिटाकर दोबारा मतदान करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि स्याही मिटाने के बावजूद किसी भी मतदाता को दोबारा मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसको लेकर आवश्यक सतर्कता पहले से ही बरती जा रही है.