पार्वती नगर के डॉक्टर पर विनयभंग का मामला दर्ज
चेकअप की आड में बच्ची के साथ अश्लिल काम

* नाबालिग की शिकायत पर डॉक्टर गिरफ्तार
अमरावती/दि.27 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती नगर में संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास मोरया क्लिनिक चलानेवाले डॉ. सागर अशोकराव गोरडे (33, श्री दर्शन कॉलोनी, घनश्याम नगर के पास, सातुर्णा) को 15 वर्षीय नाबालिग के साथ चेकअप के नाम पर अश्लिल कृत्य करते हुए उस नाबालिग का विनयभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस संदर्भ में 15 वर्षीय नाबालिग द्वारा खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कल 26 अगस्त को शाम सवा 6 बजे के आसपास वह तबीयत ठीक नहीं रहने के चलते डॉ. गोरडे के यहां इलाज कराने के लिए गई थी. इस समय डॉ. गोरडे ने उसे बीपी चेक करने के नाम पर भितरी चेंबर में बुलाया और स्थेटेस्कोप का प्रयोग किए बिना अपने हाथों से ही उसके शरीर पर इधर-उधर गलत नियत से छुना शुरु किया. इस समय जब उक्त नाबालिग ने उठने का प्रयास किया तो डॉ. सागर गोरडे ने उसे चेकअप बेड से उठने से रोका. साथ ही कहा कि, अगर उसे यह अच्छा लग रहा है, तो वह कल दुबारा आए. इससे उक्त नाबालिग बुरी तरह घबरा गई और उसने घर आकर पूरा वाकया अपनी मां को बताया. जिसके बाद उक्त नाबालिग अपनी मां के साथ शिकायत दर्ज कराने हेतु खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंची. उक्त नाबालिग द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत मामला दर्ज करते हुए डॉ. सागर गोरडे को नाबालिग के साथ छेडछाड के मामले में गिरफ्तार किया.





