साइकिल पर खेल रहे बच्चे को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
पुणे में दिल दहला देने वाली घटना, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

पुणे/दि.23- समीपस्थ लोणी कालभोर इलाके की एक सोसायटी में साइकिल पर खेल रहे पांच वर्षीय मासूम की कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना 19 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई और पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस हादसे ने एक बार फिर रिहायशी परिसरों में वाहनों की गति और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, निष्कर्ष आश्वत स्वामी (5 वर्ष) सोसायटी के पार्किंग क्षेत्र में अपनी साइकिल चला रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार अचानक उसके सामने आ गई. चालक को बच्चा दिखाई नहीं दिया और कार की टक्कर लग गई. घटना के बाद निष्कर्ष को गंभीर अवस्था में तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के वक्त उसकी दादी सरस्वती रेड्डी उसके साथ मौजूद थीं. इस दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.
निष्कर्ष के पिता आश्वत नारायण स्वामी (40), निवासी जॉय नेस्ट सोसायटी, लोणी कालभोर ने लोणी कालभोर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि चालक की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गहनता से जांच होगी.





