बिजली बिल का नाम बदल सकेंगे

ऑनलाइन आवेदन तुरंत मंजूर

* चरण दर चरण डिजिटल सेवाएं
अमरावती/ दि. 11 – सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने अपनी सेवाएं अपडेट करने का सिलसिला जारी रखा है. अब बिजली बिल पर आपका नाम दर्ज कराने के लिए कंपनी के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे. ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन रूप से आवेदन कर ऑटोमैटिक मंजूरी भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा कई प्रकार की सेवाएं के ऑनलाइन आवेदन तुरंत मंजूर किए जाने की व्यवस्था की गई है.
नाम में बदलाव
संपत्ति खरीदी – विक्री के मामलों में कई बार बिजली बिलों पर नाम पुराना ही रह जाता है. ऐसे में खरीदी विक्री कागजात की प्रति उपलब्ध करवाने पर नाम चेंज किया जा सकता है. उसके लिए जरूरी शुल्क भी एमएसईबी ने तय कर रखे हैं. जिनका ऑनलाइन रूप से भुगतान की सुविधा रहने की जानकारी पीआरओ फूल सिंह राठोड ने दी. उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी की अनेक सेवाएं डिजिटल की जा रही है.
उन्होंने बताया कि कंज्यूमर नेम चेंज सुविधा ऑनलाइन रहने से ग्राहक को कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं. जरूरी कागजात अपलोड कर एवं जरूरी फीस अदा कर बिल में नाम का बदल घर बैठे किया जा सकता है.

 

Back to top button