अमरावती के 18 प्रभागों में ‘कांटे’ की टक्कर 

भूतपूर्व महापौर भी चुनाव मैदान में 

* दिग्गज उम्मीदवार भी उतरने से मुकाबला रोमांचक
अमरावती/दि.11- सभी राजनीतिक दलों ने मनपा चुनाव प्रतिष्ठा का बना लिया है. सत्ता हासिल करने के लिए समानरूप से मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. मनपा के 22 में से 18 प्रभागों में कडी टक्कर की आशंका है. कुछ युवा नेताओं को पूर्व पार्षदों को चुनौती देने का मौका दिया गया है. वहीं उम्मीदवारों के समर्थन में विधायक, सांसद समेत  स्टार प्रचारकों की भागीदारी में चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया हैं. अब प्रचार के मात्र दो दिन शेष होने से सभी दल और उम्मीदवार अपनी सारी शक्ति झोंक रहे हैं. जमकर फोनाफानी हो रही है. समर्थक क्षेत्र विशेष के प्रभावशाली नामों को पर्सनल फोन कर उनसे अपने उम्मीदवार को विजयी करने की गुहार लगा रहे हैं. जिससे आगामी दो-तीन दिनों में वातावरण व समीकरण किसी भी रूप में पलट सकने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की हैं. मजे की बात है कि कई प्रभागों में पूर्व नगर सेवक के बीच होड देखी जा रही हैं.
कुछ प्रभागों में दल बदल कर चुके नेता एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड रहे है. अमरावती मनपा चुनाव में 18 प्रभागों में दिग्गज मैदान में है.  कुछ प्रभागों में दो पूर्व पार्षद आमने-सामने हैं.  उबाठा सेना के पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर और उनकी पत्नी विशाखा हरमकर प्रभाग क्रमांक 14 से चुनाव लड रहे हैं. अमरावती में पति-पत्नी के चुनाव लडने का यह एकमात्र उदाहरण हैं.
* चुनाव में खडे हैं विधायक, पदाधिकारियों के रिश्तेदार  
अमरावती मनपा चुनाव 661 उम्मीदवार मैदान में हैं. 22 प्रभागोंं से 87 सदस्य चयन के लिए 15 जनवरी को मतदान होनेवाला है. लेकिन इस चुनाव में भाजपा के विधान परिषद के विधायक श्रीकांत भारतीय के छोटे भाई तुषार भारतीय यह साई नगर प्रभाग से चुनाव लड रहे हैं. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी की पत्नी स्मिता सूर्यवंशी यह स्वामी विवेकानंद कॉलोनी से भाजपा की उम्मीदवार है. अधिकांश राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं के रिश्तेदार भी चुनाव में उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.
* ऐसे हैं अमरावती के रोमांचक मुकाबले 
प्रभाग       उम्मीदवार उम्मीदवार
2      सुरेखा लुंगारे (भाजपा) देवयानी कुर्वे (अपक्ष)
     बालू भुयार (कांग्रसे)      बादल कुलकर्णी (भाजपा)
10      ऋषी खत्री (भाजपा)    अविनाश मार्डीकर (एनसीपी)
14       विलास इंगोले (कांग्रेस)    अविनाश देउलकर (भाजपा)
14     विवेक कलोती (भाजपा)  प्रवीण हरमकर (उध्दवसेना)
13      प्रणित सोनी (भाजपा)    रतन डेंडूले  राष्ट्रवादी (अजीत पवार)
19     तुषार भारतीय (भाजपा)   सचिन भेंड (युवा स्वाभिमान)
19    चेतन गावंडे (भाजपा)      सागर देशमुख राष्ट्रवादी(अजीत पवार)
8       बबलू शेखावत (कांग्रेस)      शैलेंद्रसिंह चौहान (भाजपा)
15   शेख जफर राष्ट्रवादी(अजीत पवार) शबाना अन्सारी परवीन (कांग्रेस)
3     ऋषिकेश देशमुख (भाजपा)    प्रशांत डवरे राष्ट्रवादी(अजित पवार)
1 गुड्डू धर्माले राष्ट्रवादी (अजीत पवार) राजेंद्र लांडे(कांग्रेस)
22   प्रकाश बनसोड रिपाई (आठवले)    किशोर जाधव (युवा स्वाभिमान)
18   चेतन पवार (भाजपा) प्रशांत वानखडे (युवा स्वाभिमान)
20 सुनील काले (भाजपा)         डॉ. राजेंद्र तायडे (शिंदेसेना)
17 अशीष अतकरे (भाजपा)      राजा बांगडे (युवा स्वाभिमान)
9 सपना ठाकुर (युवा स्वाभिमान)   निळा भालेकर (बसपा)
6      दीपक साहू (युवा स्वाभिमान)    राजेश साहू (भाजपा)
8     वंदना कंगाले (वंचित बहुजन)    डॉ. अर्चना आत्राम (कांग्रेस)
अन्य प्रभागों में भी कांटे की लडाई 
 महापालिका के रण में कूदे कई प्रत्याशियों ने पहली बार राजनीति में कदम रखा हैं. उसके बावजूद उनकी तैयारी प्रतिस्पर्धी अनुभवी नेता और कार्यकर्ता को भारी पडती प्रतीत हो रही हैं. उपरोक्त के अलावा अन्य अनेक प्रभागों में भी कांटे की टक्कर की संभावना जानकार देख रहे हैं. इस बार महापालिका इलेक्शन रोचक होने की पूरी संभावना है.
Back to top button