सांसद बलवंत वानखडे की सराहनीय पहल

मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र के आदिवासी बंधुओं ने ‘संसद’ का किया दौरा

* जीवन में पहली बार राजधानी दिल्ली का अनुभव किया
* प्रियंका गांधी और के.सी. वेणुगोपाल की भेंट से हुए अभिभूत
नई दिल्ली/अमरावती/दि.16- अमरावती जिले के मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र के आदिवासी बंधु, जो कभी अपने गांव की दहलीज पार नहीं कर पाए, उन्होंने सांसद बलवंत वानखडे की सराहनीय पहल के कारण सीधे देश की राजधानी पहुंचकर यादगार दौरे अनुभव किया और ऐतिहासिक संसद भवन को भेंट दी. इन आदिवासी बंधुओं का ‘संसद दर्शन’ अमरावती लोकसभा सांसद बलवंतराव वानखडे की अभिनव संकल्पना और विशेष प्रयासों से हुआ. मेलघाट के आदिवासी बंधु इस यादगार सैर से अभिभूत हुए. सांसद बलवंत वानखडे ने उनके जीवन में खुशियों की रोशनी लाने के लिए सामाजिक कार्य किया है.
अमरावती जिले का मेलघाट प्राकृतिक सुंदरता से प्रचुर होने पर भी इसे बहुत ही दुर्गम क्षेत्र माना जाता है. यहां के कई आदिवासी बंधुओं का बाहरी दुनिया से ज्यादा संपर्क नहीं है. ऐसे में सांसद बलवंत वानखडे ने इन आदिवासी बंधुओं को मुख्य प्रवाह में लाने और उन्हें देश के लोकतंत्री मंदिर के दर्शन कराने की पहल की. उनके प्रयासों से मेलघाट के आदिवासी और ग्रामवासी सीधे नई दिल्ली में संसद भवन पहुंचे.
* प्रियंका गांधी से अनौपचारिक संवाद
इस विशेष दौरे का मुख्य आकर्षण कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा सांसद प्रियंका गांधी और संगठन महासचिव सांसद के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात रहा. सांसद बलवंत वानखडे ने इन बडे नेताओं से आदिवासी बंधुओं की सीधी मुलाकात करवाई. इस मौके पर आदिवासी बंधुओं ने इन नेताओं से अपनी शिकायतें और प्रेम जताया. इतने बडे नेताओं को अपने सामने और संसद भवन को देखकर उपस्थितों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी दिखी.
* इनके सहयोग से पूरी हुई संकल्पना
सांसद बलवंत वानखडे की इस संकल्पना को प्रत्यक्ष साकार करने के लिए पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व विधायक एड. यशोमती ठाकुर, कांग्रेस के अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलूभाऊ देशमुख और चिखलदरा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला.
* गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस ऐतिहासिक दिल्ली दौरे और संसद दौरे के दौरान, सांसद बलवंतराव वानखडे के साथ पूर्व जि.प.सभापति दयाराम काले, चिखलदरा कांग्रेस कमेटी के तालुका अध्यक्ष सहदेव बेलकर, धारणी कृषी उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति राहुल येवले, चिखलदरा अनु.जाती कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहपत सिंग उइके, संजय बेलकर, राजेश सेमलकर, मेलघाट विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पीयूष मालवीय और चिखलदरा कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे. यह पहल सिर्फ एक सैर नहीं है, दुर्गम क्षेत्र की जनता को देश के सर्वोच्च सदन की पहचान कराने वाला एक सामाजिक कडी बनी है, ऐसी भावना इस समय व्यक्त की गई.

Back to top button