मनपा की आय बढाने समिति होगी गठित

आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा ने जारी किए निर्देश

* संपत्ति कर के अलावा अन्य स्त्रोतों पर भी देंगी ध्यान
अमरावती/ दि.4 – महानगर पालिका की आय को बढाने हेतु मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा ने बेहद धीर गंभीर व प्रभावी कदम उठाने शुरू किए. जिसके तहत संपत्ति कर के अलावा आय के अन्य स्त्रोंतों पर ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश जारी करने के साथ ही आयुक्त सौम्या शर्मा ने अपनी अध्यक्षता के तहत विभाग प्रमुखों की समिति गठित करने का निर्णय भी गत रोज हुई बैठक में लिया.
विविध कामों का जायजा लेने हेतु आयुक्त द्बारा बुलाई गई अधिकारियों व विभाग प्रमुखों की बैठक में आय व व्यय सहित प्रलंबित देयकों पर विचार मंथन हुआ. इस समय आय कम व खर्च अधिक रहनेवाली मनपा की स्थिति से अवगत कराते हुए आयुक्त सौम्या शर्मा को बताया गया कि अमरावती महानगर पालिका में आय का मुख्य स्त्रोत संपत्ति कर ही है. इसके अलावा बाजार व परवाना विभाग तथा नगर रचना विभाग के जरिए भी मनपा को थोडी बहुत आय होती है. परंतु मौजूदा स्थित में होनेवाली आय बहुत सिमीत तथा जरूरत से काफी कम रहने के चलते कई कामों के देयकों का भुगतान भी प्रलिंबत है. इसके चलते प्रशासन के समक्ष आर्थिक पेच निर्माण हो गया है. इस समस्या को दूर करने हेतु आयुक्त ने आय के अन्य स्त्रोत खोजते हुए आय बढाने पर अपना ध्यान केंद्रीत किया है. इसके लिए मनपा के सभी विभागों के प्रमुखों को उत्पन्न वृध्दी के लिए सुझाव देने हेतु कहा गया. इसके साथ ही मनपा आयुक्त के अध्यक्षता के तहत समिति गठित की जाएगी जिसमें अतिरिक्त आयुक्त सहित उपायुक्त व विभाग प्रमुखों का सहभाग रहेगा. साथ ही इस समिति की बैठक सप्ताह में एक बार होगी.
* मनपा में ठेका नियुक्ती कर्मियों की संख्या पर आयुक्त ने जताया आश्चर्य
– ठेका नियुक्त कर्मीयों का लिया जाएगा विभाग निहाय जायजा
इस बैठक में आयुक्त सौम्या शर्मा ने इस बात को लेकर भी आश्चर्य जताया कि विगत तीन वर्ष के दौरान मनपा में ठेका नियुक्त कर्मचारियों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा कैसे हुआ. उल्लेखनिय है कि 3 साल पहले ठेका तत्व पर कार्यरत रहनेवाले 300 कर्मचारियों की संख्या अब 794 पर जा पहुंची है. जिनके वेतन पर प्रति माह 1 करोड 77 लाख 54 हजार रुपए खर्च करना पडता है. साथ ही विगत मार्च माह से इन कर्मचारी का वेतन प्रलंबित पडा है. यानि ठेका नियुक्त कर्मचारी का बकाया वेतन अदा करने के लिए मनपा को करिब 9 करोड रुपयों का इतजाम करना है. उल्लेखनिय है की मनपा की आस्थापना में कर्मचारी की संख्या कम रहने के चलते बाह्य एजंसी के जरीए ठेका नियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ती करते हुए काम चलाया जा रहा है. जिसमें अधिकांश ठेका नियुक्त कर्मचारी को राजनीतिक वरदहस्त के चलते काम पर रखा गया है. और उनकी पात्रता व जरूरत नहीं रहने के बावजूद भी उन्हें नियुक्ती दी गई है.

Back to top button