विरासत और नवाचार का संगम

‘कारोबार की अदालत’ ने जोड़ा संस्थापक और नई पीढ़ी को

अमरावती /दि.7 – अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा हाल ही में एक अनोखा और बेहद रोचक सत्र – कारोबार की अदालत आयोजित किया गया, जो अमरावती में पहली बार आयोजित हुआ. इस सत्र की अवधारणा अत्यंत विशिष्ट थी. अदालत के प्रारूप में अमरावती के प्रमुख व्यावसायिक परिवारों की दो पीढ़ियार एक ही मंच पर आईं, जहां उन्होंने अपने अनुभव, चुनौतियों, कार्यशैली में अंतर, और अपनी सोच के माध्यम से परिवारिक व्यवसाय को नई ऊरचाइयों तक पहुंचाने पर चर्चा की.
सत्र में दो पीढ़ियों संस्थापक पीढ़ी और युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवारों ने भाग लिया. इनमें श्री सुधीर शाह और श्री भाविक शाह, श्री संजय अग्रवाल और श्रीमती कश्मीरा अग्रवाल, श्री रविंद्र सिंह सलूजा और श्री नमनदीप सिंह सलूजा, तथा श्री संजय जाधव और कु. कश्मीरा जाधव शामिल थे. सभी प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं जिन्होंने पारिवारिक व्यवसायों के प्रबंधन और उनके विकास पर अपने अनमोल अनुभव साझा किए. अदालत में यह भी चर्चा हुई कि कैसे संस्थापक पीढ़ी की अपेक्षाएर और नई पीढ़ी की व्यावहारिक सोच एक-दूसरे के साथ मिलकर, और कभी-कभी टकराकर, व्यापार को आगे बढ़ाती हैं. इस अनोखी अदालत का संचालन सीए राजेश चांडक और सीए अनुपमा ल़ड्ढा ने किया, जबकि न्यायाधीश की भूमिका जेसीस के राष्ट्रीय प्रशिक्षक रहे श्री राजेश खंडेलवाल ने निभाई, जिससे चर्चा में एक रोचक और विचारोत्तेजक न्यायालय जैसा माहौल बना.
एएमए के सक्रिय व्यावसायिक जोड़ों- श्री कमलेश डागा और श्री केशव डागा, तथा श्री संजय अग्रवाल और श्री उमंग अग्रवाल ने भी भाग लेकर सत्र को और अधिक संवादात्मक बनाया. सत्र का कुशलतापूर्वक संचालन सीए शिल्पी डागा और सीए मयूर जनवार ने किया. कार्यक्रम का समापन एएमए के उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश सदानी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ. इस विशेष और सफल सत्र की संकल्पना एवं आयोजन एएमए की सचिव और अक्टूबर माह की मंथ ओनर श्रीमती प्रीति डागा द्वारा किया गया, जिनकी रचनात्मक सोच और उत्कृष्ट आयोजन कौशल ने कार्यक्रम को एक नए स्तर तक पहुंचाया. कार्यक्रम के समन्वय और बैक-ऑफिस कार्यों का संचालन कु. गौरी देशमुख ने बखूबी किया. यह सत्र अत्यंत सफल रहा और एएमए सदस्यों की उत्साही भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया. यह वास्तव में सीख, सैवाद और विरासत का संगम रहा, जिसने सभी को पारिवारिक व्यवसाय के प्रबंधन के नए दृष्टिकोणों से प्रेरित किया.

Back to top button