पाकिजा कॉलोनी से धरी गई गुटखे की खेप
1.63 लाख रुपयों का माल बरामद

* क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती/दि.8 – शहर पुलिस की क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदिया मस्जिद के सामने पाकिजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद आसीफ अब्दुल अजीज के घर पर छापा मारा. जहां से 1 लाख 63 हजार 777 रुपए मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व सुगंधित तंबाकू की खेप को जब्त किया गया.
इस कार्रवाई के दौरान पानपराग, पानपराग सुप्रीम, पानपराग प्रिमियम, पानबहार विमल, राजश्री व रजनीगंधा पान मसाला, हॉट व नजर-9000 गुटखा तथा एच-5 व वी-1 सुगंधित तंबाकू के बडे पैमाने पर पैकेट जब्त किए गए है. जिसके चलते मो. आसीफ अ. अजीज के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व अमोल कडू, पीएसआई संजय वानखडे, पुलिस कर्मी बबलू येवतीकर, दीपक सुंदरकर, सुनील लासूरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, जहीरोद्दीन शेख, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, नईम बेग, अतुल संभे, विशाल वाकपांजर, चेतन कराडे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, नीलेश वंजारी, सागर ठाकरे, राहुल ढेंगेकर, संदीप खंडारे, राहुल दुधे व चेतन शर्मा के पथक द्वारा की गई.





