आशर ट्रक की टक्कर में गाय की मौत

मोर्शी/दि.8 – मोर्शी से वरूड की तरफ जा रहे एक आयश ट्रक की टक्कर में गाय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे के दौरान घटित हुई.
मोर्शी से अमरावती मार्ग पर एक सफेद रंग की गर्भवती गाय जा रही थी तब पीछे से आनेवाले एक अज्ञात आयशर ट्रक ने गाय को जोरदार टक्कर मार दी. खुन से सनी हालत में गंभीर रूप से घायल होकर गिरी गाय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कांचन दिनेश वसंत नामक महिला सहित श्रेयस गावंडे, अभिजित गावंडे, अनुराग सोलव, अमित आखरे, अभिजीत सोलव ने घटनास्थल पहुंचकर इस बाबत जानकारी नगर परिषद को दी. नगर परिषद के कर्मचारियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर ट्रैक्टर से ले जाकर उसकी दफनविधी की. मोर्शी से वरूड मार्ग पर रेती के डम्पर समेत अवैध यातायात करनेवाले वाहन बडी संख्या में तेज रफ्तार से चलते है. इन वाहनों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग नागरिकों द्बारा की गई हैं.





