दुपहिया चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
चोरी की 3 मोटर साइकिल बरामद, एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/दि.18 – अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में दर्ज मोटर साइकिल चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं. इस कार्रवाई में 1 लाख 20 हजार रुपए की कुल 3 चोरी की मोटर साइकिल जब्त की गई है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 17 दिसंबर को पुलिस थाना अंजनगांव सुर्जी में शिकायतकर्ता अभिजीत सुरेशराव भुसवट ने अपनी शिकायत में कहा था कि 15 दिसंबर को उन्होंने अपनी बजाज कंपनी की काले रंग की मोटर साइकिल हंतोड स्थित अपने खेत पर खडी की थी. खेत का काम निपटाकर लौटने पर उनकी मोटर साइकिल वहा नहीं मिली. आस-पास काफी खोजबीन के बाद भी वाहन नहीं मिला, जिससे अज्ञात चोर द्बारा चोरी किए जाने की पुष्टि हुई. इस संबंध में पुलिस ने चोरों के तहत मामला दर्ज किया गया. स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा (एलसीबी) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच की. सूचना मिली की उक्त चोरी खोंडव निवासी अर्जुन इंगले ने की. वह चोरी की मोटरसाईकिल लेकर अंजनगांव रोड पर खडा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से चोरी की गई 3 मोटर साइकिल बरामद की. आरोपी और जब्त माल को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाना अंजनगांव सुर्जी को सौंप दिया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में नितीन इंगोले, सुनील महात्मे, सैय्यद अजमत, स्वप्निल तंवर, निलेश डांगोरे, चेतन दुबे, हर्षद घुसे मनोज घवले ने की हैं.





