चिखलदरा में पेड पर लटका शव मिला
मोझरी पॉईंट परिसर की घटना, मचा हडकंप

चिखलदरा /दि.23-विदर्भ के नंदनवन माने जाने वाले चिखलदरा में रविवार को दोपहर में 2 बजे के दौरान मोझरी पॉईंट के पास एक पेड पर व्यक्ति का शव सडी-गली अवस्था में फांसी पर लटका बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक की आयु 40 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक व्यक्ति ने काली पैंट और क्रिम रंग की शर्ट पहनी हुई थी. अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
जानकारी के मुताबिक मोझरी पॉईंट के पास पेड पर एक व्यक्ति की लाश सडी-गली अवस्था में फांसी पर लटके रहने की जानकारी मिलते ही चिखलदरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्राथमिक अनुमान लगाया गया है कि, यह लाश करीबन 10 से 12 दिन पुरानी हो सकती है. शव इतना सड चुका है कि, उसकी शिनाख्त कर पाना मुश्कील हो गया है. चिखलदरा पुलिस इस प्रकरण में गहन जांच में जुटी हुई है. यह मामला आत्महत्या का है अथवा हत्या का इस बाबत भी देखा जा रहा है. पुलिस ने डॉक्टरों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर उसकी अंत्येष्टि कर ली. घटनास्थल पर चिखलदरा के थानेदार प्रशांत मसराव, हेड कांस्टेबल अमोल शेंद्रे, शैलेश बेदरकर, चालक अनिल कापरे उपस्थित थे. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, यदि किसी ने अपने परिवार के 40 वर्षीय व्यक्ति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है, तो इस बाबत चिखलदरा पुलिस से संपर्क करें. यह मामला संदेहास्पद स्थिति में प्रकाश में आने से नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. मामले की जांच चिखलदरा पुलिस आगे कर रही है.





