जेल से छूटकर आते ही प्रेमिका के पिता पर जानलेवा हमला
कुर्हा के जलका जगताप की घटना, 2 आरोपी नामजद

अमरावती /दि.24 – एक नागबालिग से प्रेमसंबंध रख शादी का प्रलोभन देकर घर से भगाया. जिसके बाद उसे गर्भवती किया. पीडिता वापस लौटी तो थाने में शिकायत की. आरोपी 3 महीने जेल काटकर वापस आया. लेकिन ्रगुस्से में आकर प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर सोमवार की रात प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया और उसके पिता पर हथियार से अंधाधुंध वार कर दिए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भारत श्यामराव तिवाडे (32) और अक्षय श्यामराव तिवाडे (30) पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक कुर्हा थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग के साथ आरोपी भारत तिवाडे के साथ प्रेमसंबंध थे. कुछ दिनों पहले आरोपी तिवाडे नाबालिग लडकी को भगा ले गया. पीडिता के परिजनों ने थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग व उसके प्रेमी को तेलंगना से ढूंढकर लाया था. जांच करने पर पता चला कि पीडिता गर्भवती है. बयान दर्ज कर भारत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. तीन महिने जेल की सजा काटकर जब बाहर आया तो उसकी प्रेमिका की शादी के लिए लडके देखने के लिए घर पर आ रहे है, यह सुनकर भारत आगबबूला हो गया. भारत ने उसके भाई अक्षय तिवाडे के साथ मिलकर सोमवार की रात को हथियार लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा. इस समय पीडिता के पिता घर के बाहर ही खडे थे. भारत व उसके भाई ने हथियार से सपासप वार शुरू किए. बीचबचाव करने आई पत्नी पर भी हमला किया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले. दोनों घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया. कुर्हा पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करते हुये भारत तिवाडे और अक्षय तिवाडे के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है.





