पुराने विवाद में किया चाकू से जानलेवा हमला

पीआई- पीएसआई की तत्परता से बची घायल की जान, मन रेस्टोरेंट के समीप की घटना

अमरावती/दि.16 – वर्ष पुराने विवाद के चलते सोमवार की रात गाडगे नगर के परिसर में एक युवक पर दो से तीन अज्ञात हमलावरों द्बारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया. लेकिन गुस्से उसे रास्ते से गुजर रहे पुलिस अफसर की नजर में आते ही उसने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई. घायल का नाम येलकी निवासी तेजस करडे (25) बताया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र में मन रेस्टोरंट के सामने ही सोमवार 15 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे के दौरान तेजस करडे खडा था. इस समय मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात दो से तीन आरोपी वहां पर आए और तेजस से गाली गलौच करने लगे. जानकारी यह भी है कि घायल तेजस आरोपी की बहन को 2 वर्ष पहले मोबाइल पर मैसेज भेजा करता था उसी को लेकर आरोपियों ने तेजस पर चाकू से दो से तीन बार वार कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान उस मार्ग से बंदोबस्त की ड्यूटी पूरी करते हुए वापस जा रहे गाडगे नगर थाने में कार्यरत पुलिस निरीक्षक समाधान वाटोडे और पीएसआई गजानन लोकडे की नजर हमलावर और घायल तेजस पर पडी दोनों अधिकारी तत्काल अपने वाहन से मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकले. खून से लुहलूहान तेजस को दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहन में बिठाकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. इसके बाद पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश करने के चलते मामला दर्ज कर फरार आरोपियोकं की तलाश शुरू कर दी हैं.

घायल के दोस्त ने किया चाकू से हमला
मन रेस्टोरंट के सामने तेजस पर चाकू से हमला करने के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया था. लेकिन इसी खुन्नस को लेकर कुछ ही देर बार घायल तेजस को दोस्त ने आरोपी आयुष दादाराव देशमुख (25) पर चाकू से हमला किया गया. यह घटना सोमवार की रात 12 बजे के करीब घटित हुई हैं. इस समय घायल आयुष को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया हैं.

Back to top button