पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मूकबधीर बालक की मौत

नागपुुर जिले के काटोल तहसील की घटना

नागपुर /दि. 27 – काटोल तहसील के खानगांव पारधी बेडे पर मंगलवार को सुबह घटित घटना से परिसर में हडकंप मच गया. नगर परिषद के डंपींग साइट पर बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 12 वर्षीय मूकबधीर बालक वीराट राणा पवार की मृत्यु हो गई. इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है. नागरिकों का प्रशासन के खिलाफ तीव्र रोष व्याप्त है.
काटोल नगर परिषद द्बारा कचरा डंपिंग के लिए बडे गड्ढे खोदे गए थे. लेकिन उनकी असुरक्षितता अथवा उचित देखरेख नहीं की गई थी. बारिश के मौसम में इन गड्ढों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया और परिसर खतरनाक बन गया. इसी गड्ढे में डूबने से वीराट की मृत्यु हो गई. दिव्यांगता के कारण पहले से ही संघर्षमय जीवन बितानेवाले इस बालक की मृत्यु से परिवार का दुख देखकर परिसर के नागरिकों की आंखे भर आई थी. इस घटना को लेकर नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.

Back to top button