नाशिक के डॉक्टर ने की अमरावती में आत्महत्या
शाहू देशमुख कर रहा था एमएस की पढाई

* होटल में पंखे से लटका मिला शव, मची सनसनी
* आत्महत्या की वजह अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में
अमरावती/दि.26 – स्थानीय पीडीएमएमसी में एमएस की पढाई कर रहे नाशिक के चिकित्सक ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आज दोपहर यह घटना उजागर होते ही खलबली मची है. पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरु करते हुए बताया कि, आत्महत्या की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.
* होटल में बेड कवर का बनाया फंदा
सुसाइड करनेवाले डॉक्टर का नाम शाहू संजय देशमुख (27, नाशिक) बताया गया. यह भी बताया गया कि, शाहू देशमुख ने नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव में देशमुख लॉन के पीछे स्थित बेबी पाल होटल के कमरे में फांसी लगाई. फांसी के लिए बिस्तर के कवर का कपडा इस्तेमाल किया. आज दोपहर घटना उजागर होते ही क्षेत्र में सनसनी मची.
* पहुंची पुलिस, सभी से पूछताछ
चिकित्सक शाहू देशमुख पीडीएमएमसी में एमएस अर्थात स्नातकोत्तर पढाई कर रहे थे. उनके इस प्रकार रहस्यमय और अचानक आत्महत्या कर लेने से सभी को झटका लगा है. घटना की सूचना मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घटनास्थल का पंचनामा कर शाहू देशमुख के सहपाठियों, रिश्तेदारों से पूछताछ शुरु की गई है. पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या की वजह बताने में असमर्थता जताई है. बहरहाल शाहू देशमुख की खुदकुशी ने अमरावती के मेडिकल जगत को हिलाकर रख दिया है.





