बिजली का करंट लगने से किासन और दो बैल की मौत

वरूड तहसील के बेसखेडा की घटना

अमरावती /दि.4 – खेत शिवार में टूटे पडे विद्युत प्रवाहित तार को स्पर्श होने से एक किासन और बैलजोडी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार 2 अगस्त को सुबह 11 बजे के दौरान वरूड तहसील के बेसखेडा ग्राम में घटित हुई. मृतक किसान का नाम श्रीराम बलिराम घोरसे है.
मृतक किसान शनिवार को सुबह बैलजोडी लेकर अपने खेत में पहुंचे थे. खेती का काम शुरू रहते विद्युत पोल से जमीन पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार का स्पर्श अचानक एक बैल को हुआ और कुछ पल में दूसरे बैल व किसान को भी करंट लगा. करंट लगते ही दोनों बैलो की मृत्यु हो गई. जबकि किसान श्रीराम घोरसे जमीन पर गिर गए. घटना के समय इस किसान की पत्नी संगिता खेत में ही रहने से रहने से उसने चिखना शुरु किया, तब आसपास के मजदूर व किसान घटनास्थल की तरफ दौड पडे. लेकिन वह कुछ कर पाते उसके पूर्व ही किसान श्रीराम घोरसे की मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button