शिरखेड में किसान ने लगाई फांसी

अमरावती /दि.28 – मोर्शी तहसील अंतर्गत शिरखेड निवासी संजय पांडुरंग भुजाडे (45) नामक अल्पभूधारक किसान ने फसलों की लगातार बर्बादी व सिर पर चढते कर्ज के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. यह घटना विगत 26 जुलाई को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक संजय भुजाडे के पास शिरखेड खेत परिसर में डेढ एकड खेत है. फसलों की लगातार होनेवाली बर्बादी व सिर पर चढते कर्ज के चलते उदरनिर्वाह करना कठिन हो जाने की वजह संजय भुजाडे ने इसमें से आधा एकड खेत बेच डाला था. वहीं बचे हुए एक एकड खेत में बुआई करने हेतु संजय भुजाडे ने बैंक से डेढ लाख रुपए का कर्ज उठाया था. परंतु पहली बार बुआई के बाद बारिश नदारद हो जाने पर दूसरी बार बुआई करने के बाद मूसलाधार बारिश होने के चलते खेत में खडी फसल बर्बाद हो गई थी. जिससे संजय भुजाडे काफी परेशान हो गए थे. विगत 26 जुलाई को संजय भुजाडे की पत्नी व दोनों बेटियां जब दवाखाने से संबंधित काम के चलते मोर्शी गई हुई थी. उस समय घर पर अकेले रहनेवाले भुजाडे ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी मिलते ही गांव में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरु की.

Back to top button