कुएं में तैरने उतरे किसान की मौत
वाशिम जिले के सुकंडा गांव की घटना

वाशिम/दि.6- जिले की मालेगांव तहसील अंतर्गत सुकंडा गांव में खेत का काम निपटाने के बाद नहाने व तैरने के लिए कुएं में उतरे किसान की पानी में डूब जाने के चलते मौत हो गई. मृतक किसान का नाम रमेश आंधले बताया जा रहा है. जारी चर्चाओं के मुताबिक कुएं में तैरने के बाद उपर चढते समय रमेश आंधले संतुलन बिगड जाने की वजह से कुएं में मोटर पंप हेतु लगाए गए लोहे के चैनल पर गिर गए. जिससे रमेश आंधले के सिर पर गंभीर चोट आई और वे बेहोश होकर दुबारा पानी में गिर पडे. जहां पानी में डूबकर रमेश आंधले की मौत हो गई.
इधर जब कुएं में उतरे रमेश आंधले काफी समय तक कुएं से बाहर नहीं निकले तो खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने कुएं में झांककर देखा तब रमेश आंधले का पानी में शव दिखाई दिया. चूंकि उस वक्त कुएं में पानी काफी अधिक था. ऐसे में आपत्ति व्यवस्थापन पथक को बुलाकर ग्रामिणों की सहायता से करीब एक घंटे बाद रमेश आंधले के शव को बाहर निकाला गया.





