शिरजगांव कसबा के किसान पुत्र ने लगाई फांसी

चांदुर बाजार /दि. 26 – चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा के नया पाला परिसर में रहनेवाले किसान पुत्र रोशन बालकृष्ण बदुकले ने सोमवार 25 अगस्त को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक रोशन बदुकले के पास परिवार में भाग-2 परिसर में पिता के नाम की पैतृक 2 एकड खेती है. लगातार फसल का नुकसान, कर्ज में डूबे रहने और बैंक की किश्त समय पर अदा न करने के कारण आर्थिक परेशानी के चलते रोशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पीछे पत्नी, दो वर्षीय एक बेटा और माता-पिता का भरापुरा परिवार है. घटना की जानकारी मिलते ही शिरजगांव कसबा के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. रोशन बदुकले की आत्महत्या से गांव में शोक व्याप्त है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





