अकोला जा रही कार पर पिता-पुत्रों ने किया पथराव
बाईक पर तलवार लेकर किया पीछा

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज
अमरावती/दि.26- किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ अकोला से कार में आए दम्पति पर अकोला वापिस लौटते समय बीच रास्ते में तीन लोगों ने पथराव किया और गाडी का पीछा कर तलवार और पाईप से हमला करने का भी प्रयास किया. यह सनसनी खेज घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के आर्चिड शाला से कूछ दुरी पर रविवार 25 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे के दौरान घटित हुई. गाडगे नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर तारखेडा निवासी रशीद खान हिदायत खान (55) और उनके दो पूत्र इमदाद खान (38) व हाजी खान (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक अकोला के तिलक रोड निवासी शेख जैद अहमद नसीर अहमद (34) द्बारा दी गई शिकायत में आरोप किया गया है कि वह आपने परिवार के साथ रविवार 25 जनवरी को कार्यक्रम के लिए अकोला से अपने परिवार के साथ कार में आए थे. कार्यक्रम निपटने के बाद दोपहर में दर्यापुर मार्ग से अकोला जाने के लिए रवाना हुए तब वलगांव रोड स्थित आर्चिड शाला से 100 मीटर की दूरी पर तीन अज्ञातों ने उनकी कार पर पथराव किया. अचानक पथराव होने से वे सभी लोग भयभीत हो गए और कार की स्पीड कम कर पीछे मुडकर देखा तो पथराव करनेवालों में से एक ने दुपहिया वाहन से एक तलवार निकाली और दूसरे ने लोहे का पाईप निकाला. तिवसा व्यक्त बाईक पर बैठा था. तब शेख जैद ने अपने भाई को कार तेजी से आगे निकालने कहा. तिनों आरोपियों ने तब अपने दुपहिया वाहन से कार का पीछा किया. तब शेख जैद ने अपने भाई को गाडी अमरावती की तरफ लेने लगाई और सीधे गाडगे नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. अपनी शिकायत में उसने बताया कि मो. रफीक अब्दुल रज्जाक, अहमद अली, मो अली, बंदे अली, मो. अली ने इसके पूर्व उसके अकोला स्थित घर पर जानलेवा हमला किया हैं. उस घटना में उन्होंने अकोला में शिकायत दर्ज की हैं. बंदे अली मो. अली के ससूर और उनके दोनों बेटों ने उसके दामाद के खिलाफ अकोला में शिकायत की हैं. इसी बात को लेकर संदिग्धों द्बारा कार पर पथराव कर जानलेवा हमला किए जाने का संदेह है. गाडगे नगर पुलिस ने तीनों संदिग्ध पिता- पुत्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 324 (4), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





