25 को राजस्थानी समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान समारोह
राजस्थानी हितकारक मंडल का भावपूर्ण आयोजन

अमरावती/दि.23 – हाल ही में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव में राजस्थानी समाज से वास्ता रखनेवाले नितराजसिंह उर्फ बबलू शेखावत, ललिता सुरेश रतावा एवं पूजा कौशिक अग्रवाल अलग-अलग प्रभागों से बहुमत के आधार पर पार्षद निर्वाचित हुए है. जिनका इस जीत एवं उपलब्धि पर सत्कार करने हेतु श्री राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा आगामी रविवार 25 जनवरी को भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है.
आगामी 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इस समारोह में नवनिर्वाचित नगरसेवक बबलू शेखावत, नगरसेविका ललिता सुरेश रतावा तथा पूजा कौशिक अग्रवाल का समस्त राजस्थानी समाज की ओर से भावपूर्ण सम्मान किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने समस्त राजस्थानी समाजबंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का उत्साह तथा आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है.





