परसों से शहर में फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा

12 लाख के कैश अवार्ड

* पूरे देश आएंगे चेस प्लेयर्स
अमरावती/दि.21 – बडनेरा रोड स्थित शुभम मंगलम में परसों 23 जनवरी से राष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें 12 लाख रूपए के नकद इनाम विविध समूह में दिए जाएंगे. स्पर्धा को अखिल भारतीय अंडर 1700 फिडे रेटिंग बताया गया है. महाराष्ट्र और अमरावती चेस असो. ने यह स्पर्धा विविध गटों में रखी हैं.
प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार, 1600 फिडे रेटिंग के लिए 71 हजार और 1401 फिड रेटिंग के लिए 71 हजार नकद सहित कुल 151 आकर्षक पुरस्कार रखे जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि देशभर से आनेवाले चेस प्लेयर और अभिभावकों के लिए स्पर्धा स्थल पर भोजन- आवास व्यवस्था की गई हैं. असो. के अध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष प्रतीक घोगरे, सचिव पवन डोडेजा, आनेस्ट अकादमी के इफ्तिखार शेख ने विदर्भ के 1700 कम रेटिंग वाले खिलाडियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की हैं.
स्पर्धा हेतु अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रवीण ठाकरे, स्वप्निल बनसोड, दीपक चव्हाण, सोनल तांबे, सीनियर नेशनल आर्बिटर योगेश रावंदते और विजय ढाले निर्णायक के रूप में उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा से नवोदित खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त करने और वर्तमान फिडेरेटिंग बढाने का अवसर मिलने जा रहा हैं.

Back to top button