लोणी के एक घर में लगी भीषण आग
किसान को लाखों रुपयों का नुकसान

वरुड/ दि. 23- बीते रविवार की दोपहर लोणी के एक घर में भीषण आग लगी. घर में रखी सारी सामग्री जलकर खाक हो जाने के कारण किसान को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. वरुड निवासी किसान निखिल विलासराव मानकर ने उसके घर में जानबुझकर आग लगाने का संदेह व्यक्त किया है.
निखिल मानकर के घर में लगी आग की घटना में 44 क्विंटल कपास, 15 क्विंटल तुअर और 3 क्विंटल एरंडी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. इसके अलावा एक फ्रिजर, दुकान में रखी अन्य सामग्री भी जलकर खाक हो जाने से करीब 7 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. आग के समय परिसरवासियों ने काफी प्रयास किया, परंतु इसके बाद भी घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया. पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरु की है.





