गालीगलौच न करने की फटकार लगाने पर मारपीट

अमरावती/दि.29 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के पारिजात रेसीडेन्सी निवासी प्रफुल्ल राजेंद्र सोनटक्के को पडोस में रहनेवाले युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने इन युवकों को गालीगलौच न करने बाबात फटकार लगाई थी. नांदगांव पेठ पुलिस ने पंकज लिंगोट और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 26 दिसंबर को यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पंकज लिंगोट और उसके दोस्त बडी आवाज में गालीगलौच कर रहे थे. उनके इस व्यवहार से परेशान होकर प्रफुल्ल सोनटक्केे ने उन्हेें चिखने और गालीगलौच न करने कहा. इस कारण संतप्त हुए इन युवकों ने सोनटक्के के सीर पर स्टील की बोतल मारी और लाथोघूसों से पीटकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.





