पांच माह में 11.44 करोड रुपए का जुर्माना वसुल
बिना टिकट सफर के कारण मध्य रेलवे मालामाल

नागपुर/दि.12- रेलवे से बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए 5 माह में 11.44 करोड रूपए जुर्माना वसूल किया गया है.
यात्रियों को अच्छा और आरामदायी सफर देने के लिए भारतीय रेलवे अपने विविध रेलवे विभाग में अनधिकृत और बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों पर रोक लगाने का प्रयास कर रहा है. इसमें अब मध्यरेलवे ने अप्रैल से अगस्त माह तक डेटा जारी किया है. इस कालावधि में मध्यरेलवे के विविध टिकट जांच दल ने नागपुर विभाग से 1.85 लाख बिना टिकट यात्रियों को अवैध सफर करते हुए पकडा. इन यात्रियों से मध्यरेलवे ने 11.44 करोड रुपए का जुर्माना वसूल किया है. ऐसी जानकारी रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने भी मध्य रेलवे ने यह विशेष टिकट जांच अभियान अपने सभी विभागों में अधिक प्रभावि रूप से चलाया है. नागपुर, मुंबई और पुणे सहित अन्य विभाग के मेल, एक्सप्रेस ट्रेन, विशेष ट्रेन और उपनगरीय ट्रेनों में ऐसा अभियान चलाया गया. बिना टिकट सफर पर नियंत्रण मिलने के लिए नागपुर विभाग ने स्टेशन जांच, अॅम्बुश जांच, गहन जांच और विशेष छापे मारे. इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि पर यात्रियों को टिकट लेकर ही सफर करने का आवाहन मध्यरेलवे ने किया है.
* मुंबई अव्वल
मध्य रेलवे ने घोषित की आंकडेवारी के मुताबिक बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या में मुंबई विभाग अव्वल है. इस विभाग में कुल 7.03 लाख बिना टिकट यात्रियों से 29 करोड 17 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. दूसरे नंबर पर रहे भूसावल विभाग ने 4.34 लाख बिना टिकट यात्रियों से 36 करोड 93 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया. नागपुर विभाग ने 1.85 लाख बिना टिकट यात्रियों से 11 करोड 44 लाख रुपए तथा पुणे विभाग ने 1.89 लाख बिना टिकट यात्रियों से 10 करोड 41 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. सोलापुर विभाग ने 1.4 लाख बिना टिकट यात्रियों से 5 करोड 1 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.





